टाटा ट्रस्ट में मेहली मिस्त्री के ट्रस्टी पद को लेकर चल रही अफवाहों पर मंगलवार को पूर्ण विराम लग गया। मेहली मिस्त्री ने औपचारिक रूप से टाटा समूह से अपनी विदाई की घोषणा कर दी है। ट्रस्ट के सदस्यों को लिखे एक पत्र में मिस्त्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उस संस्था से बड़ा नहीं होता, जिसकी सेवा वह करता है। पत्र में उन्होंने सर रतन टाटा ट्रस्ट, सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और बाई हीराबाई जेएन टाटा नवसारी चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन ट्रस्ट जैसे तीन प्रमुख ट्रस्टों से ट्रस्टी पद छोड़ने का ऐलान किया है।
रतन टाटा की वो बात… और टाटा ट्रस्ट से अलग हो गए मेहली मिस्त्री; लेटर में क्या लिखा





Leave a Reply